लालू-पासवान की प्रतिष्ठा का चुनाव है पांचवा चरण, बहुत कुछ तय करेगा सारण-हाजीपुर
सिटी पोस्ट लाइवः आज पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव को बिहार के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की प्रतिष्ठा का चुनाव कहें तो गलत नहीं होगा। आज पांचवें चरण के तहत जिन पांच सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें हाजीपुर और सारण की सीट बेहद अहम है और इन सीटों का परिणाम बिहार की राजनीति में बहुत कुछ तय करने वाला है। बिहार में हो रहे पांचवें चरण के मतदान में लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
ये दोनों तो खुद चुनाव मैदान में नहीं हैं लेकिन लालू यादव के समधी चंद्रिका राय और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में बिहार छोटी पार्टियों को भी अपना जनाधार साबित करने की चुनौती है. बता दें कि पांचवें चरण में बिहार की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें पिछले चुनाव में ये सभी सीटें बीजेपी और उनके सहयोगी दल जीतने में कामयाब रहे थे.
इनमें से तीन सीटें- मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सारण बीजेपी हाजीपुर एलजेपी और सीतामढ़ी आरएलएसी ने जीती थीं. हालांकि इस बार के बदले हुए समीकरण में बीजेपी और उसके सहयोगी अपनी सीटों को बरकरार रखने की चनौती है तो महागठबंधन के तहत आरजेडी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को अपने साबित करने का मौका है.
Comments are closed.