लालू-बनाम नीतीश हुई बिहार की सियासी लड़ाई, आरजेडी ने जारी किया नया पोस्टर
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासी लड़ाई लालू बनाम नीतीश हो गयी है। आरजेडी ने अपने हमलों को नीतीश पर फोकस कर दिया है। राजद की ओर से जो सियासी हमले हो रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि आरजेडी ने 2020 की लड़ाई को लालू बनाम नीतीश की लड़ाई बना दिया है। जेडीयू के पोस्टर के जवाब में अब आरजेडी ने पार्टी कार्यालय को पोस्टरों से पाट दिया है। आरजेडी प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगी पोस्टरों में जहां लालू-नीतीश के बीच तुलना करते हुए ‘जनता का मददगार’ तो नीतीश को ‘जनादेश का व्यापार’ करने वाला बताया गया है। वहीं पोस्टरों की भीड़ में लालू को ‘जनसेवा का जनक’ बताया गया तो दूसरी तरफ नीतीश को ‘कुर्सी की सनक’ वाला शख्स बताया है।
अगला पोस्टर है जिसपर लिखा है लालू प्रसाद ‘बिहार की बेहतरी’ चाहते है तो नीतीश कुमार ‘जनादेश की तस्करी’ करते हैं। समर्थकों ने पोस्टरों में लालू को ‘बिहार का बल’ तो नीतीश को ‘बिहार से छल’ करने वाला बताया है। आपको बता दे कि इससे पहले भी आरजेडी ने जेडीयू पर हमला करने के लिए एक पोस्टर लगाया था जिसमें कुछ गलतियां रह गयी थी उसको लेकर आरजेडी की ख्ूाब फजीहत भी हुई थी। राजद की टोकरी और नीति की गलती वाली पोस्टर को लेकर मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को मनोहर पोथी भेज दिया है और राजनीतिक ज्ञान से पहले अक्षर का ज्ञान लेने की नसीहत दी है।
Comments are closed.