सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इन दिनों बिहार के राजनीति और आरजेडी के कार्यों की खबर लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि, लालू यादव की तबियत अब स्थिर बताई जा रही है. इसके साथ ही अब वे आईसीयू से बाहर आ चुके हैं. बाहर आने के साथ ही लालू प्रसाद अब बिहार की राजनीति के बारे में साड़ी जानकारी ले रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने आरजेडी के क्रियाकलापों की भी खबर ली. जिसके बाद वे काफी नाराज हुए. दरअसल, लालू प्रसाद अपने बड़े लाल यानी कि तेजप्रताप यादव से नाराज हो गए हैं. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ऊपर इल्जाम लगाया था. उनका कहना था कि, जगदानंद बाबू जैसे नेता की वजह से ही लालू प्रसाद की तबियत ख़राब है.
तेजप्रताप यादव के इस टिप्पणी की वजह से ही लालू प्रसाद काफी नाराज दिखे हैं और खबर है कि, अब वे तेजप्रताप से तलब कर सकते हैं. बता दें कि, लालू प्रसाद की तबियत ख़राब होने की वजह से लालू परिवारी दिल्ली में है. वहीं इस मामले को लेकर वहीं पर विचार-विमर्श किया जायेगा, ऐसी भी खबर है.
Comments are closed.