City Post Live
NEWS 24x7

पुस्तक ‘लालू लीला’ का 11 अक्टूबर को होगा लोकार्पण, सुशील मोदी हैं लेखक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पुस्तक ‘लालू लीला’ का 11 अक्टूबर को होगा लोकार्पण, सुशील मोदी हैं लेखक

सिटी पोस्ट लाइव (सोमनाथ ): बिहार में एक ऐसी किताब आ रही है जो बिहार की सियासत में बवाल मचा देगी. यह कोई मामूली किताब नहीं है. यह किताब कोई मामूली किताब नहीं बल्कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर आधारित है. सबसे ख़ास बात इस किताब के लेखक बीजेपी के नेता बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. हमेशा लालू प्रसाद के परिवार पर निशाना साधते रहने वाले सुशिल मोदी ने इसबार आरजेडी  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीन सौ पन्नों की एक पुस्तक लिख डाली है. इस पुस्तक का नाम ‘लालू लीला’ है.

सूत्रों के अनुसार इस  पुस्तक में लालू प्रसाद यादव द्वारा विधायक, पार्षद, सांसद और मंत्री बनाने के एवज में रघुनाथ झा, कांति सिंह जैसे कई नेताओं से जमीन-मकान दान में लिखवाये जाने का जिक्र किया गया है. साथ ही भ्रष्टाचार से कमाये गये काले धन को सफेद करने के लिए बीपीएल श्रेणी के ललन चौधरी, रेलवे के खलासी हृदयानंद चौधरी तथा भूमिहीन प्रभुनाथ यादव, चंद्रकांता देवी, सुभाष चौधरी आदि से नौकरी तथा ठेका या अन्य लाभ पहुंचाने के एवज में कीमती जमीन-मकान दान के जरिये हासिल किये जाने की कहानी है.

अपनी इस किताब में सुशिल मोदी ने यह खुलासा भी किया है कि  लालू परिवार ने बेनामी संपत्ति हासिल करने के लिए रिश्तेदारों को कैसे माध्यम बनाया. भाई के समधियाने, अपनी ससुराल, बेटी की ससुराल के रिश्तेदारों के नाम से पहले अपने कालेधन से जमीन-मकान खरीदे और बाद में पत्नी, बेटों और बेटियों के नाम गिफ्ट करा लिये. ऐसे करीब दर्जनभर मामलों को पुस्तक में उजागर किया गया है. यही नहीं, लालू प्रसाद यादव ने मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कर कैसे संपत्ति बनायी गयी, इसका भी उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है.

सुशील मोदी का लालू प्रसाद यादव से करीब 40 सालों का रिश्ता रहा है. पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से लेकर जेपी आंदोलन तक और 90 में विधानसभा में पहली बार निर्वाचित होकर आने के बाद से मोदी और लालू यादव राजनीति के प्लेटफॉर्म पर कभी एक साथ नहीं आए. पुस्तक में यह प्रसंग है कि 1996 में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालने के बाद मोदी ने लालू के भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी, उसी का नतीजा है कि लालू आज रांची की जेल में सजा काट रहे हैं

इस पुस्तक का लोकार्पण लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर, 2018 को स्थानीय विद्यापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा. सुशील मोदी की लिखी ‘लालू लीला’ पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है. पुस्तक के लोकार्पण के लिए आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय रामकृपाल यादव, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ग्रामीण विकास और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी लोकार्पण के मौके पर उपस्थित रहेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.