सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना इलाज कराने मंगलवार को मुंबई रवाना हो गए.उनकी देखभाल के लिए सांसद पुत्री डॉ मीसा भारती भी हैं.सहयोग के लिए भोला यादव भी गए हैं.भोला यादव लालू यादव के सबसे करीबी हैं.मौसम खराब होने की वजह से कोलकाता से आने वाली उनकी फ्लाईट थोड़ी विलंब से आई.
लालू जब ईलाज के लिए मुम्बई जा रहे थे .लालू समर्थक उनके घर पहुँच गए थे.आज ही सीबीआई की पूछताछ से सभी नाराज थे.लेकिन किसी ने कोई नारेबाजी नहीं की.सभी चुपचाप लालू यादव को एअरपोर्ट जाते हुए देख रहे थे.सभी उनके स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे थे .हवाई अड्डा के लिए रवाना होने के पूर्व राजद सुप्रीमो ने आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं से भी भेंट की.पार्टी के साथ साथ परिवार के साथ खड़ा रहने के लिए लालू ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
राजद नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, सीताराम यादव और पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन भी मौजूद थे. एयरपोर्ट परिसर के बाहर भी बड़ी संख्या में राजद समर्थक लालू प्रसाद को देखने पहुंचे थे.गौरतलब है कि इलाज के लिए छह सप्ताह की जमानत पर रांची की होटवार जेल से बाहर आये हैं.सबसे पहले मुंबई के एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट में उनका इलाज होना है. वहां हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पांड्या से अप्वाइंटमेंट ले लिया गया है. तीन साल पहले डॉ. पांड्या ने ही लालू की बाइपास सर्जरी की थी.
मुंबई में इलाज के बाद डॉक्टरों के परामर्श पर लालू किडनी के इलाज के लिए बंगलुरू जाएंगे.वहां ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. लालू के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक राजद प्रमुख को कई तरह की बीमारियां हैं. एम्स की रिपोर्ट में किडनी को 60 फीसद डैमेज बताया गया है. उन्हें हार्ट, बैक पेन एवं चक्कर जैसी अन्य बीमारियां भी हैं. विधायक भोला यादव के मुताबिक सबका इलाज बारी-बारी से होगा.शनिवार को अचानक शुगर लेवल बढ़ जाने के कारण लालू को राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो घंटे के लिए भर्ती कराया गया था.लालू प्रसाद के फैमिली डॉक्टर एसके सिन्हा के मुताबिक सुबह सोकर उठने के बाद लालू को बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर जैसा महसूस हुआ था. पता चला कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया है.
Comments are closed.