City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से बचने का लालू फार्मूला-” घर में रहिए… और आराम करिए’

ट्विटर पर लालू यादव ने शेयर किया कोरोना को हराने का फार्मूला, कहा- आराम से ऐसे हरा सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना से बचने का लालू फार्मूला-” घर में रहिए… और आराम करिए’

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस की महामारी को मात देने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है.ज्यादा संभावना है कि लॉक डाउन की अवधि का विस्तार होगा. हर किसी से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकलें. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक फॉर्मूला सुझाया है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया.

मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस को आराम से हरा सकते हैं, घर में रहिए… और आराम करिए’गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अगर ऐसे में लालू प्रसाद यादव जैसा बड़ा नेता लोगों से अपील करता है कि घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें, तो उसका एक बड़ा असर होता है.

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. रांची के रिम्स अस्पताल में लम्बे समय से उनका ईलाज चल रहा है.झारखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वहां की सरकार ने जेल कारा को लालू यादव को पेरोल पर जेल से छोड़ने को लेकर एक पत्र लिखा है.ज्यादा संभावना है कि लालू यादव को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पेरोल्पर छोड़ दिया जाए.वैसे भी सुप्रीम कोर्ट राज्यों को उम्र कैद की सजा पा चुके कैदियों को पेरोल पर छोड़ देने का निर्देश दे दिया है. कई राज्य कैदियों को छोड़ने की तैयारी मेजुते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.