सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव अस्पताल में भी चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं. लालू यादव डेंगू मच्छड के आतंक से आतंकित तो हैं ही साथ ही कुतों ने उनकी नींद उड़ा दी है. लालू यादव ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायात की है कि वो डेंगू मच्छरों से परेशान रहते हैं हैं दिनभर और रात होते ही कुतों के भौकने और रोने की आवाज से वो सो नहीं पा रहे हैं.लालू यादव की शिकायत है कि कुत्तों की वजह से नींद हराम हो गई है. रात में अस्पताल परिसर में कुत्ते काफी शोर मचाते हैं, इस वजह से उन्हें पूरी नींद नहीं हो पाती. इसके कारण उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है.
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को रिम्स के सुपर स्पेशिलिटी विभाग में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जहां कुत्ते लालू यादव की नींद हराम कर रहे हैं. कुत्तों के रात में भौंकने से उनकी नींद हराम हो रही है. अब यह कुत्ते उनके परेशानी का कारण बन चुके हैं. यहां काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि रात में यहां 10 से 20 कुत्ते देखे जा सकते हैं. कभी-कभी तो इनकी संख्या इससे ज्यादा हो जाती है. ये अक्सर रात में एक साथ भौंकते हैं. इससे मरीजों को परेशानी होती है.
लालू यादव के अटेंडेंट आरजेडी के विधायक भोला यादव का कहना है कि लालू यादव की सेहत में कोई सुधार नहीं है. लालू यादव अपने कमरे की बाथरूम की खस्ता हाल से भी परेशान हैं. लालू यादव के करीबी भोला यादव ने बताया कि लालूजी कुत्तों के भौंकने से तो रात की नींद नहीं ले पा रहे वहीँ शौचालय की बदबू से परेशान हैं. भोला यादव ने लालू यादव के लिए पेइंग वार्ड की मांग करते हुए कहा कि उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह सुविधा दी जानी चाहिए. लालू यादव टहल भी नहीं पा रहे हैं, जो सुगर के मरीज के लिए बहुत जरुरी है. सूत्रों के अनुसार लालू यादव के पेइंग वार्ड की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है ताकि उनकी नींद पूरी हो सके और उनकी सेहत भी बेहतर हो सके.
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. जमानत अवधि खत्म होने के बाद 29 अगस्त को पटना से रांची गए लालू 30 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था. उनकी खराब सेहत को देखते हुए उन्हें न्यायालय के आदेश से जेल से रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. लेकिन अस्पताल में उन्हें जेल से भी बदतर सुविधा मिल रही है. दिन में डेंगू मच्छरों का डर उन्हें सताता रहता है तो रात में कुते उन्हें सोने नहीं दे रहे.
Comments are closed.