City Post Live
NEWS 24x7

BJP की हार से खुश हैं शत्रु और उत्साहित हैं लालू यादव, दोनों ने ट्विट कर कसा तंज

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- हुई सत्य की जीत, लालू बोल-ये पब्लिक है सब जानती है

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

BJP की हार से खुश हैं शत्रु और उत्साहित हैं लालू यादव, दोनों ने ट्विट कर कसा तंज

सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं.तीन राज्यों से बीजेपी की सरकार गायब हो गई है. बाकी दो राज्यों में कब्ज़ा जमाने की उसकी कोशिश भी नाकाम हुई है. चार सीटों पर कांग्रेस की जीत हो चुकी है और मध्य प्रदेश में भी वह आगे चल रही है. यानी एक साथ पांच राज्यों से बीजेपी का सुपदा साफ़ हो गया है.इस चुनाव नतीजों के लेकर बीजेपी सकते में है दूसरी तरफ  बिहार समेत पूरे देश में विपक्ष का हौसला बुलंद है. पटना में मिठाई से बांटी जा रही है. पटाखे फोड़े जा रहे हैं. होली मनाई जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बीजेपी के बागी सांसद  शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर जमकर हमला बोला है.

वैसे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का खुश होना स्वभाविक है. वो पार्टी में शुरू से ही बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. मोदी और पार्टी पर हमला का वो कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में जब बीजेपी का सुपदा पांच राज्यों में साफ हो गया है, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आ रहे रिजल्ट को लेकर ट्वीट कर तंज किया है- ‘मैंने तो पहले ही चेतावनी दी थी कि सत्य की जीत होगी. इसी के योग्य थे और अंत में सत्य की ही जीत हुई. मैं अपने सभी लोगों को बहुप्रतिक्षित जीत की बधाई देता हूं’.शत्रुघ्न सिन्हा  ने आगे अपने ट्वीट में आगे लिखा- ‘जो चुनाव हार गए, उनके अहंकार, खराब प्रदर्शन और अति महात्वाकांक्षा के लिए उनका शुक्रिया. ऐसे लोगों के प्रति मेरी दिल से संवेदना भी है. आशा करता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द सद्बुद्धि मिलेगी. लोकतंत्र जिंदाबाद…जय हिंद’.

रांची के रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हिंदी पट्टी राज्यों में बीजेपी की हार पर खुशी जताया है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है-‘ ‘ये पब्लिक है ये सब जानती है, बख़ूबी अब जुमला पहचानती है.’ उन्होंने आगे लिखा है= ‘मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ‘राम जाने जनता जाने’ आगे क्या होगा? न्यायप्रिय जनता को बहुत-बहुत बधाई’. बता दें कि इसके पहले यानी कल लालू यादव ने ट्वीट किया था कि ‘Who Next? Guess??’

निश्चितरूप से इस बीजेपी की इस हार से महागठबंधन के नेता बेहद उत्साहित हैं. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस की जीत से उसके सहयोगी दलों खासतौर पर आरजेडी की चिंता बढ़ा दी है. अब कांग्रेस लोक सभा चुनाव में जो मिले उसपर संतोष कर लेने की बजाय ज्यादा से ज्यादा सीटें मांगेगी. कांग्रेस महागठबंधन में किस शामिल किया जाए, किसे कितने अहमियत दी जाए, जैसे मामलों में भी हस्तक्षेप करेगी. आरजेडी के सामने कांग्रेस को नियंत्रित करने की चुनौती है.जिस तरह से बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दे को हवा दे रही है. अगर वह इसके लिए अध्यादेश लाती है तो उसके एकमात्र सबसे खास सहयोगी जेडीयू के नाराज हो जाने का खतरा भी मौजूद है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.