लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट में घालमेल,तबियत में नहीं कोई सुधार : भोला यादव .
सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के सबसे करीबी आरजेडी विधयक भोला यादव की मानें तो लालू यादव की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.उन्होंने रिम्स प्रबंधन पर लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट के साथ घालमेल करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि लालू यादव की सेहत के साथ रिम्स में खिलवाड़ हो रहा है.भोला यादव ने बताया कि प्राइवेट टेस्ट लैब की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर रिम्स के डाक्टर लालू यादव की सेहत में सुधार के दावे कर रहे हैं.भोला यादव ने झारखण्ड सरकार के ईशारे पर लालू यादव के ईलाज में कोताही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी जान को कोई खतरा होता है तो रिम्स के डॉक्टर और झारखण्ड सरकार सीधे जिम्मेवार होगी.
भोला यादव ने कहा कि रिम्स में जांच लैब उपलब्ध है फिर क्यूँ लालू जी का ब्लड और यूरिन टेस्ट बाहर निजी लैब में क्यूँ हो रहा है.उन्होंने कहा कि रिम्स के वरीय चिकित्सक जे के मित्र के अनुसार भी लालू जी के मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है.भोला यादव ने कहा कि एक सप्ताह से लालू जी रिम्स में भारती हैं लेकिन उनके सुगर लेवल में कोई सुधार नहीं.किडनी रोग के स्टेज थ्री के मरीज हैं फिर भी रिम्स की मेडिकल बुलेटिन में उन्हें स्वस्थ बताया जा रहा है.
Comments are closed.