सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से पोस्टर से जुड़ा मामला गहराता जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आयेंगे. वहीं, अब उनके स्वागत की तैयारी में जदयू जुट गयी है. इस बीच जदयू के तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब हो गयी है. वहीं, अब इसे लेकर राजनीति गरमा गयी है. दरअसल, इसे लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भारी गुस्से में हैं.
इस मामले को लेकर उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने लालन सिंह की फोटो गायब होना प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि, जिन नेताओं ने पोस्टर लगाया है. उन नेताओं से इस बारे में कारण पूछा जाएगा और कार्रवाई भी होगी. बता दें कि, जदयू के कई नेताओं की फोटो इस पोस्टर में शामिल है लेकिन, ललन सिंह की फोटो गायब है. इसके साथ ही पोस्टर में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की भी फोटो नहीं है.
फिलहाल, यह मामला काफी गरमाया हुआ है. उधर राजद में भी पोस्टर को लेकर शीतयुद्ध से जुड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तेजप्रताप यादव के पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाहर हो गए हैं. तेजस्वी यादव के पोस्टर से बाहर होने पर अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर से तेजप्रताप की तस्वीर गायब थी. वही, अब ऐसा माना जा रहा है कि, पोस्टर में जगह न मिलने पर तेजप्रताप यादव काफी नाराज थे और यह पोस्टर एक तरह से राजनीतिक बदला है.
Comments are closed.