सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में राजद कार्यालय की जमीन को लेकर सियासत गरमाई हुई है. राजद के तरफ से लगातार सरकार से इसकी मांग की जा रही है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, राजनीतिक कारणों से नीतीश कुमार राजद के कार्यालय के विस्तार के लिए ज़मीन नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जदयू को तीन नंबर की पार्टी भी कहा था. इसी क्रम में अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एंट्री मार ली है.
दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जगदानंद सिंह पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि, जगदानंद सिंह कुतर्क करने में बहुत माहिर हैं. यह उनकी पुरानी आदत है. साथ ही कहा कि, जगदा बाबू को पता होना चाहिए कि 2005 में जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तभी उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया था कि, जितनी भी राजनीतिक पार्टियां, जिसे मान्यता प्राप्त हुई है उन्हें पार्टी कार्यालय के लिए ज़मीन आवंटित किया जाएगा.
साथ ही कहा कि, उसके पहले पंद्रह साल तक जगदानंद सिंह सरकार में मंत्री थे, तब क्यों नहीं नीतिगत फैसला लिया था. यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था और उस वक़्त राजद की पसंद के मुताबिक ही भवन आवंटित किया गया था. लेकिन, आज वहीं आरजेडी जमीन की मांग कर रही है. वो ज़मीन हाईकोर्ट को ट्रांसफर है, वो ज़मीन भला कैसे ली जा सकती है. बता दें कि, राजद के जमीन का मामला काफी गरमाया हुआ है. लगातार इस पर टिप्पणियां की जा रही है. हालांकि, इस बारे में सीएम नीतीश कुमार का भी कहना है कि, सभी पार्टियों को उनके अनुसार जमीन आवंटित की जा चुकी है.
Comments are closed.