अनंत सिंह के गांव लदमा में आज ललन सिंह की बड़ी जनसभा, करेगें जंग का एलान
सिटी पोस्ट लाइव :मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का होम्योपैथिक ईलाज करने आज बिहार सरकार के सिंचाई मंत्री ललन सिंह अनंत सिंह के पैत्रिक गावं लदमा पहुँच रहे हैं.गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट से जहाँ से ललन सिंह चुनाव लड़नेवाले हैं, वहां से अनंत सिंह ताल ठोक रहे हैं. मोकामा विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. मुंगेर की लड़ाई सीधे अनंत सिंह बनाम नीतीश कुमार हो गई है. इधर आज अनंत सिंह के गांव लदमा में आज जदयू बड़ी जनसभा करने जा रही है. ये जनसभा अनंत सिंह के विरोधी विवेका पहलवान की तरफ से बलाई गई है.
माना जा रहा है कि अनंत सिंह के गांव में खड़े होकर आज jdu उनका विरोध करेगी. इससे पहले सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में jdu के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोकामा ईलाके से अनंत सिंह के आतंक को मिटा देने का दावा किया था. आज अनंत सिंह के खिलाफ उनके गावं लदमा में उनके पुराने दुश्मन विवेक पहलवान के द्वारा आयोजित सभा में ललन सिंह और नीरज कुमार दोनों भाग लेनेवाले हैं. गौरतलब है कि 18 जनवरी को अनंत सिंह ने बाढ़ से मुंगेर तक रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. उनको जबाब देने के लिए आज ललन सिंह और नीरज कुमार की सभा अनंत सिंह के गावं में हो रही है.
विवेका पहलवान के मंच से आज 23 जनवरी को लदमा से अनंत सिंह के खिलाफ खुल्ले जंग का एलान ललन सिंह करेगें. आज लदमा में बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह भी मंच साझा करेंगे. ललन सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था कि वो होम्योपैथिक ईलाज करते हैं. लालू यादव यादव का जैसे उन्होंने ईलाज किया , वैसे ही अनंत सिंह का भी होम्योपैथिक ईलाज करेगें. गौरतलब है कि ललन सिंह ने ही चारा घोटाले में जनहित याचिका दायर कर मामले की सीबीआई जांच करवा दी थी. उनके प्रयास का ही नतीजा है कि आज लालू यादव जेल में हैं .ललन सिंह इसी तरह की कारवाई की चेतावनी अनंत सिंह को दे रहे हैं. अनंत सिंह के गांव में जाकर इस तरह की जनसभा के जरिये अनंत सिंह पर ललन सिंह का हमला करना बहुत मायने रखती है.
गौरतलब है कि पहले अनंत सिंह ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते थे. ललन सिंह की वजह से ही अनंत सिंह को राजनीति में एक मुकाम हासिल हुआ .लेकिन आज जब अनंत सिंह ने अपने राजनीतिक गुरु के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है, गुरु ने भी उन्हें सबक सिखाने के लिए ठान ली है. उन्हें सबक सिखाने के लिए अब ललन सिंह ने अनंत के पुराने दुश्मन उनके चाचा विवेक पहलवान को खड़ा कर दिया है. मोकामा विधायक अनंत सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन विवेका पहलवान भी जेल से बाहर आ चुका है. कुछ माह पहले कोई 9 साल के बाद जेल से छुट्टी मिली है. अनंत सिंह और विवेका पहलवान दोनों बाढ़ के एक ही गांव लदमा के रहनेवाले हैं. दोनों गोतिया हैं. लड़ाई बहुत लंबे अरसे से चली आ रही है. दोनों ओर से दर्जनों लाशें गिरी हैं. खूनी लड़ाई में जहां विवेका पहलवान ने परिवार के कई सदस्यों को खोया है, वहीँ अनंत सिंह के बड़े भाई पेशे से वकील फाजो सिंह की हत्या भी हुई है.अब जब विवेक पहलवान को सरकार का साथ मिल रहा है वो एकबार फिर से अनंत सिंह के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं.
Comments are closed.