City Post Live
NEWS 24x7

एनडीए को अलविदा कहने के बाद पहली बार पटना पधारे ‘कुशवाहा’, जोश में थे कार्यकर्ता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एनडीए को अलविदा कहने के बाद पहली बार पटना पधारे ‘कुशवाहा’, जोश में थे कार्यकर्ता

सिटी पोस्ट लाइवः लंबे वक्त तक एनडीए में रहते हुए बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए को अलविदा कहने के बाद आज पहली बार पटना पहुंचे। एनडीए के छोड़ने के बाद पहली बार उपेन्द्र कुशवाहा के पटना आगमन को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी कर रखी थी। पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ पहुंचे हुए थे।. उपेंद्र कुशवाहा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. कार्यकर्ताओं के हाथों में फूल-माला लेकर कार्यकर्ता लगातार नारा लगा रहे थे कि बिहार सीएम कैसा हो… उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो. काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन में जाने के कयास तेज हैं। और यह कयास उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात के बाद और तेज हो गये हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शनिवार को रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. कुशवाहा ने हाल में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मुलाकात को बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को मजबूत बनाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि कांग्रेस के साथ कुशवाहा की यह पहले दौर की बातचीत है और उनकी पार्टी को ‘सकारात्मक’ परिणामों की उम्मीद है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.