एनडीए में आने का आॅफर देने वालो नेताओं को ‘कुशवाहा’ का जवाब-‘यहां से राजनीति की बात नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष शिक्षा सुधार को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं वे बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबध्ंान के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के उन नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है जिनको नीतीश विरोधी माना जाता रहा है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने तो उन्हें एनडीए में आने का आॅफर दे दिया है। इस आॅफर पर उपेन्द्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए रालोसपा अध्यक्ष उपेनद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने सबसे अनशन के लिए समर्थन मांगा है जो लोग इसके लिए समर्थन दे रहे हैं उनका शुक्रिया। मेरा भरोसा है कि मैं स्कूल खुलवाने में कामयाब रहूंगा। स्कूल के लिए मैंने अपनी जान दांव पर लगायी है, जिंदा रहूंगा तब न राजनीति करूंगा। उपेन्द कुशवाहा ने कहा कि हम यहां शिक्षा के सवाल पर बैठे हैं। हम राजनीति करने के लिए नहीं बैठे। मुद्दों से भटकाने के लिए कुछ लोग बोलते हैं। हर बात को एनडीए के लोग पाॅलिटिकल इशु बनाना चाहते हैं। इस मंच से किसी के राजनीतिक सवालों के जवाब नहीं देंगे।़
Comments are closed.