City Post Live
NEWS 24x7

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात के बाद मायूस दिखे कुशवाहा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात के बाद मायूस दिखे कुशवाहा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से नाखुश केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज सुबह 11.30 बजे बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव मुलाकात किया. कुछ मिनटों के मुलाकात के बाद कुशवाहा बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मायुसी साफ दिख रही थी. हालांकि बाहर निकलने के उन्होंने कैमरे पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन ऑफ कैमरा बात करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते.

जाहिर है कि जब से भाजपा और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग पर 50-50 का फार्मूला तय हुआ है। रालोसपा और लोजपा के नेताओं में बेचैनी और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ गया है. हालांकि लोजपा के नेता इस पर खुल कर बोलेने से बच रहें तो वहीं कुशवाहा के पार्टी में इस पर खुल कर बयानबाजी हो रही है. रालोसपा के कुछ नेता जहां एक तरफ कम सीटो के साथ भी एनडीए के साथ ही रहने के पक्ष में हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई नेता अपनी उपेक्षा देख आर-पार के मूड में है. वर्तमान परिस्थितियों को देख कुशवाहा के लिए एक तरफ जहां अपने पार्टी को संगठित रखने कि चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ गठबंधन में अपनी पार्टी के लिए सम्मान जनक सीट हासिल करना.

बता दें दिल्ली जाने से पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू और बीजेपी के 50-50 सीटों पर बंटवारे को लेकर कहा था कि बराबरी में कोई डिजिट नहीं फाइनल है, वह लोग पांच-पांच सीट भी लड़ेंगे तो बराबर होगा, दोनों 10 -10 सीट भी लड़ेंगे तो बराबर होगा बराबर का कोई अस्पष्ट अर्थ नहीं है. सीटों के अंक पर उन्होंने कहा कि हम क्या चाहते हैं वह मीडिया के माध्यम से नहीं बल्कि जहां वार्ता का टेबल होगा वहां चर्चा करेंगे.

अमित शाह के सभी पार्टियों के कुछ न कुछ त्याग वाली बात पर उन्होंने कहा कि इस बात की भी चर्चा हम वहां करेंगे. मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी हुई है, लेकिन मीडिया के माध्यम से उनकी बातों पर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है. मुलाकात होगी तो हम चर्चा करेंगे
लोजपा के सीटों की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस पर हम मीडिया के माध्यम से कोई चर्चा नहीं करना चाहते हैं हम जा रहे हैं बात होगी आवश्यकता अगर हमारी परी तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भी इन मुद्दों पर बात करेंगे.

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.