City Post Live
NEWS 24x7

सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं, पीएम के खिलाफ NDA के कुछ लोग : कुशवाहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं, पीएम के खिलाफ NDA के कुछ लोग : कुशवाहा

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है.  उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के ही कुछ लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विस्तार से बताना घर की बात को बाहर बताने जैसा होगा. उन्होंने कहा कि रालोसपा पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रही है. सिट शेयरिंग के मुद्दे पर कुशवाहा ने कहा कि इस पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. यदि ऐसी कोई बात होती तो औपचारिक तरीके से घोषणा की जाती. ये बात सिर्फ मैं नहीं  भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगी दलों के लोगों ने भी कही है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी एक महीने तक अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन चलाएगी. कार्यक्रम के जरिए पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और न्यायालय में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की लड़ाई लड़ेंगे. हमारी पार्टी 25 सितंबर से पटना से पैगामा-ए- खीर कार्यक्रम चलाएगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण से किसी वर्ग को नुकसान नहीं होता है. दक्षिण के राज्यों में सबसे ज्यादा आरक्षण है और ये राज्य ही सबसे ज्यादा विकसित हैं.

खीर पर फैली रार पर उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर सफाई पेश करते हुए कहा कि खीर बनाने की बात को गलत तरीके से पेश किया गया. हमारा मतलब समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का था. मैंने कृष्ण वंश का दूध, राम के वंश का चाव और दलति से यहां तुलसी और ब्रहर्षि के यहां के चीनी और मुसलमान के यहां से दस्तरखान की बात कही थीं.

गौरतलब है कि खीर के बयान के बाद शिवानंद तिवारी से लेकर तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी कुशवाहा को सब न्यौता देने लगे. वही सुशील कुमार मोदी ने भी उपेन्द्र कुशवाहा की खीर को चखा और तंज कसते हुए कहा कि चुनाव करीब आ रहे हैं, तो हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी वगैरह का आना स्वाभाविक है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.