City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा ने कहा-सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दें,मासूमों की मौत उनकी विफलता है

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कुशवाहा ने कहा-सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दें,मासूमों की मौत उनकी विफलता है

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में चमकी बुखार पर राजनीतिक सियासत जारी है. अब तक इस बुखार से 170 से अधिक की मौत हो चुकी है. इसी मामले को लेकर रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा माँगा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान दिया होता तो इतने अधिक बच्चों की मौत नहीं होती.उन्होंने ये सभी बातें पटना में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही.
प्रेस कांफ्रेंस में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वहां पहले भी बच्चों की मौत होती रही है.जबकि पिछले 15 वर्षों से वे सता में हैं लेकिन इस तरफ उन्होंने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि 2 जुलाई से वे मुजफ्फरपुर से पदयात्रा निकालेंगे और 6 जुलाई को पटना में संपन्न करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का नाम ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ’ होगा. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मंगल पाण्डेय का इस्तीफा मांग रहे हैं. लेकिन इस बार उनका चेहरा हम बेनकाब करके रहेंगे.
                       जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.