नागमणि के आरोपों पर ‘कुशवाहा’ का जवाब-‘नीतीश जी से सीबीआई जांच की अनुशंसा करवा लीजिए’
सिटी पोस्ट लाइवः अपनी पार्टी रालोसपा के पूर्व नेता नागमणि द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाबा रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दिया है। दरअसल नागमणि ने उनपर 9 करोड़ में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया था। नागमणि ने कहा था कि उपेन्द्र कुशवाहा ने हेलिकाॅप्टर पर चढ़ने के लिए माधव आनंद से 9 करोड़ लेकर मोतिहारी का टिकट बेच दिया। इस पर अब उपेन्द्र कुशवाहा का जवाब सामने आ गया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नागमणि जी आजकल आपकी दोस्ती तो नीतीश कुमार से हैं ही तो आप उनसे कहकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की अनुसंशा करवा दीजिए, बड़ी मेहरबानी होगी। उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई नागमणिजी ने मेरे उपर जो आरोप लगाए है मैं उसका स्वागत करता हूं।
उपेन्द्र ने कहा कि सीबीआई जांच तभी हो सकती है जब इसकी अनुशंसा राज्य सरकार करे। उपेन्द्र ने नागमणि पर वार करते हुए कहा है कि आजकल मेरे बड़े भाई साहब की करीबी सीएम नीतीश कुमार से हो गई है। मेरा उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि वे मेरे खिलाफ जल्द से जल्द सीबीआई जांच करवाने की अनुसंसा सरकार से करा दें। वे ऐसा कर देतें है तो बड़ी कृपा होगी। साथ ही यह भी पता चल जायेगा कि वे सीएम के कितने करीब हैं।
Comments are closed.