‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ के समर्थन की जुगत में जुटे ‘कुशवाहा’, आज ‘मांझी’ के घर पहुंचे’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। शिक्षा सुधार को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़े आंदोलन का एलान किया है। उन्होंने ‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ का नारा दिया है और वे 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं। अपने आमरण अनशन के लिए वे लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे समर्थन की अपील कर रहे हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी से मुलाकात कर चुके हैं। आज उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से उनके सरकारी आवास पर जाकर मिले हैं।
पूर्व सीएम मांझी ने ट्वीटर पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा की है। पूर्व सीएम ने लिखा है-‘आज पटना स्थित मेरे सरकारी आवास पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जी ने मुलाकात की, इस दौरान उनकी आमरण अनशन सहित कई अन्य राजनैतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’
Comments are closed.