City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा का पलटवार, कहा- रघुवंश प्र. फ्री-स्टाइल नेता, RJD में उनका कोई वैल्यू नहीं

रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दी थी सलाह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कुशवाहा का पलटवार, कहा- रघुवंश प्रसाद फ्री-स्टाइल नेता, RJD उनकी बातों का कोई अर्थ नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : सीटों के लिए ज्यादा उछलकूद नहीं करने की छोटे दलों को RJD के नेता रघुवंश सिंह की नसीहत उपेन्द्र कुशवाहा के गले नहीं उतर रहा. महागठबंधन में नए-नए शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रघुवंश सिंह पर पलटवार कर दिया है. उन्होंने आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर कंज कसा है. कुशवाहा ने कहा कि कि रघुवंश प्रसाद फ्री-स्टाइल के नेता हैं. आरजेडी में भी उनकी बातों का कोई अर्थ नहीं है.

कुशवाहा ने कहा कि रघुवंश प्रसाद ने कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ने की जो बात की है, वह संभव नहीं है. जब आरजेडी में भी उनकी बात कोई नहीं मानता है तो ऐसे में कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ने की उनकी सलाह पर प्रतिक्रिया देना भी वे उचित नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान आए तो उस पर कुछ सोचा जा सकता है.गौरतलब है कि आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के घटक दलों को सौदेबाजी नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा था कि लक्ष्य देखें और जीतने वाले कैंडिडेट हों तभी सीट मांगें. रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए इशारा किया था.

आरजेडी नेता ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का महत्व है और जो ज्यादा सीटें जीतेगा, वही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने सहयोगी दलों से कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, कॉमन प्लेटफॉर्म और कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए. उपेन्द्र कुशवाहा को रघुवंश सिंह का ये बयान पच नहीं रहा है. आज उन्होंने उनके ऊपर निशाना साध ही दिया. अब देखना ये है कि उपेन्द्र कुशवाहा के बाद जीतन राम मांझी और सन ऑफ़ मल्लाह रघुवंश सिंह के बयान पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.