कुशवाहा ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, कहा- अराजकता का कारण क्या है?
सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. हाजीपुर में पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव सिन्हा हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलाने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने शासन प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा.पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान शासन और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े करते इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर गौर करना चाहिए कि बिहार में जो अराजकता फैली है उसका कारण क्या है.
मोदी को पीएम बनने से रोकना चाहते हैं कुछ बिभीषण : कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अपराधी सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं. राज्य में अपराधियों के मन से शासन के प्रति भय निकल गया है ऐसे मामलों में सीएम को भी संज्ञान लेना चाहिये. कुशवाहा ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर तुरत लगाम लगाना चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि सीएम को भी ऐसे मामलों में अपने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करनी चाहिये.
उपेंद्र कुशवाहा अपने ही संसदीय क्षेत्र में झेलना पड़ा जन-विरोध, लोगों ने दिखाये काले झंडे
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर पहलीबार सवाल नही खड़े किये हैं. उन्होंने इससे पहले वैशाली में ही प्रखंड प्रमुख की हत्या के बाद विधि-व्यवस्था और सरकारी तंत्र पर सवाल खड़े किये थे.उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि नितीश कुमार की नींद कब टूटेगी.गौरतलब है कि कुशवाहा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वो नीतीश कुमार को इसबार मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो जाने की सलाह भी दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को राज्य के लिए जितना करना था कर चुके हैं. अब उन्हें स्वतः मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूसरे को राज्य को संभालने का मौका देना चाहिए .
Comments are closed.