सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पदभार सँभालते ही सबसे पहले किसानों के कृषि ऋण माफ करने को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि कुमारस्वामी आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे. कुमारस्वामी यहाँ कृषि ऋण माफ करने को लेकर भी चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री से मुलाक़ात से पहले कुमारस्वामी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “किसानों के काम के लिए मैं एक कदम आगे हूं. कृषि ऋण माफी पर आपको मुझे इस्तीफा देने के लिए कहने की जरूरत नहीं है. अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मैं खुद पद से इस्तीफा दे दूंगा. कृषि ऋण माफी मेरी प्राथमिकता है। क्या आप एक हफ्ते इंतजार नहीं कर सकते. अभी तक मंत्रिमंडल का गठन भी नहीं हुआ है”. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने 28 मई को इस मसले पर राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है जिसको लेकर कुमारस्वामी ने भाजपा पार्टी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें – तेज रफ़्तार ने फिर ढाया कहर, कैमूर में दो लोगों की मौत
Comments are closed.