सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटक पर कल विराम लग गया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर आने के बाद भी जिस तरह जेडीएस और कुमारस्वामी अपनी पार्टी का झंडा लहराया है, वह काबिले तारीफ़ है. बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि – “भाजपा ने 12 साल तक मेरा इस्तेमाल किया। मैंने उत्तर प्रदेश के चुनावों के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य है नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अश्वमेघ घोड़े को बांधना, कांग्रेस और जेडीएस ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया है। अब बिना जान का अश्वमेघ जल्द ही मोदी के पास जा सकता है।”
बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी विपक्षी पार्टीयों का एक मंच पर जमावड़ा दिखा.सोनिया गाँधी से लेकर ममता बनर्जी और मायावती से लेकर अखिलेश यादव, सभी मंच पर एकजुट नजर आये. विपक्षी पार्टियों का यह जमावड़ा 2019 चुनाव में होने वाले घमासान का इशारा था.जिस तरह से इतने बड़े स्तर पर विपक्ष के नेता एकजुट हुए हैं उसके बाद माना जा रहा है कि क्षेत्रीय नेता ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस के साथ एकजुट हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें – त्रिकुटा पहाड़ी के जंगलों में लगी आग, रोकी गयी वैष्णो देवी यात्रा
Comments are closed.