City Post Live
NEWS 24x7

खंगाले जा रहे अनंत सिंह के ठिकाने, बंदर बगीचा में कोतवाली और बाढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

खंगाले जा रहे अनंत सिंह के ठिकाने, बंदर बगीचा में कोतवाली और बाढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी

सिटी पोस्ट लाइवः घर से एके 47 मिलने के बाद फरार हुए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है। उनके पुराने और संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अनंत सिंह को दबोचने के लिए पुलिस नाॅन स्टाॅप छापेमारी कर रही है। खबर पटना से भी आ रही है जहां कोतवाली और बाढ़ पुलिस संयुक्त रूप से पटना के बंदर बगीचा में छापेमारी कर रही है। एसएसपी की निगरानी में विशेष टीम का गठन होने के बाद पटना में अनंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

बंदर बगीचा स्थित निजी अपार्टमेंट में कोतवाली पुलिस समेत बाढ़ पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. फरार विधायक अनंत सिंह की खोज में पुलिस उनके सहयोगियों के ठिकाने पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इससे पहले अनंत के खासमखास लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. आपको बता दें कि अनंत के खास सहयोगी लल्लू मुखिया के खिलाफ कई आरोप हैं. पंडारक थाने से जुड़े मामले में लल्लू मुखिया अभी तक फरार है.

आपको बता दें कि बाढ़ के लदमा स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस ने एके 47, गोली और ग्रेनेड बरामद होने का दावा किया है। इस बरामदगी के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर भी गयी थी लेकिन अनंत सिंह पहले हीं फरार हो चुके थे। फरारी के बाद अनंत सिंह ने वीडियो जारी किया और कहा कि वे तीन-चार दिनों में कोर्ट में सरेंडर कर देंगे। लेकिन पुलिस उन्हें कोर्ट में सरेंडर से पहले हीं गिरफ्तार कर लेना चाहती है और इसके लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.