सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को तमिलनाडु का राज्यपाल (New Governor of Tamilnadu) बनाए जाने की चर्चा सोशल मीडिया में रविवार से तेजी से वायरल हो रही है. RJD के नेता इस खबर को लेकर मजे ले रहे हैं. तमिलनाडु के कई भाजपा नेताओं के ट्विटर हैंडल से रविशंकर प्रसाद को राज्य का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी गई है. हालांकि इनमें से ज्यादातर ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं हैं. तमिलनाडु के राज्यपाल की वेबसाइट पर मौजूदा गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित नजर आ रहे हैं. तमिलनाडु भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे रविशंकर को राज्यपाल बनाने की खबर की पुष्टि हो.
RJD नेता कह रहे हैं कि रविशंकर को आडवाणी की तरह ही मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया है. गया जिले के बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी ऐसा ही ट्वीट किया है. ट्विटर पर इस लब्बो-लुआब वाले ट्वीट की भरमार है.रविशंकर प्रसाद ने हाल में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. केंद्र में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी. ऐसे में अचानक उनका इस्तीफा लेने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे अधिक संभावना इस बात को लेकर जताई जा रही है कि उन्हें भाजपा के संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.
कुछ मीडिया रिपोर्र्टों में दावा किया गया है कि रविशंकर को अब तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया जाएगा. हालांकि ऐसी किसी भी चर्चा में पुख्ता जानकारी नहीं है. खुद भाजपा नेता या उनकी पार्टी ने अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है. अगर भाजपा ऐसा करती है तो तत्काल बिहार में पार्टी का एक सांसद कम हो जाएगा और पटना साहिब सीट पर ढाई साल के अंदर दोबारा चुनाव कराने की नौबत आ जाएगी.
Comments are closed.