City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस की पिच पर सियासत की नयी पारी खेलेंगे कीर्ति आजाद! कांग्रेस से रहा है पुराना नाता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस की पिच पर सियासत की नयी पारी खेलेंगे कीर्ति आजाद! कांग्रेस से रहा है पुराना नाता

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में शत्रुधन सिन्हा और कीर्ति झा आजाद सरीखे बीजेपी के बागियों को लेकर यह चर्चा आम है कि ये दोनों ने ता महागठबंध में शामिल किसी दल के टिकट पर उसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां से वे मौजूदा सांसद हैं। शत्रुध्न सिन्हा की राजद के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है, वे पटना साहिब से मौजूदा सांसद हैं जबकि कीर्ति झा आजाद के कांग्रेस के टिकट पर दरभंगा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है और वे दरभंगा से हीं सांसद हैं। कीर्ति आजाद बीजेपी से निलंबित हैं और तय हैं कि बीजेपी में उनकी वापसी नहीं होगी। अब यह कयास तेज हो गये हैं कि कीर्ति झा राजनीति की अपनी अगली पारी कांग्रेस की पिच से हीं खेलेंगे। बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. संभावना जताई जा रही है  कि वे 15 फरवरी को कांग्रेस का रुख कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बीते दिनों ने पूर्व किक्रेट खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद ने इशारों में कहा था कि वे जल्दी ही मैदान बदलने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वो पिच कौन सी होगी. हालांकि अब काफी हद तक साफ होता जा रहा है कि वह कांग्रेस का ही दामन थामेंगे.आपको बता दें कि डीसीए में हुए घोटालों में वित्त मंत्री अरुण जेटली को वे जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. इस कारण बीजेपी असहज महसूस कर रही थी. इसके बाद चंद महीने पहले उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बिहार सरकार और बीजेपी पर भी हमला बोला था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.