कीर्ति आजाद सुशील मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं चुनाव, लगा दिया है बड़ा आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी से निष्कासित नेता और दरभंगा के सांसद कीर्ति ने दरभंगा से अपने खिलाफ सुशील मोदी को चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है. सुशील कुमार मोदी को पलटू राम कहते हुए मोदी ने कहा कि सुशील मोदी जिन्होंने कभी चुनाव कभी नहीं लड़ा वो आज मुझे राजनीति सिखा रहे हैं.
सुशील कुमार मोदी को सृजन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आजाद ने मोदी को मिथिला विरोधी करार दे दिया है.बीजेपी के पूर्व नेता ने कहा कि अगर सुशील मोदी में दम होता तो वो उनका टिकट कटवा दिए होते. गौरतलब है कि शनिवार को सुशील कुमार मोदी ने दरभंगा लोक उत्सव में शरीक होने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए कीर्ति आजाद पर जमकर प्रहार किया था.मोदी ने कहा था कि जिसे दिल्ली से बिहार लाकर राजनीति का ABCD पढ़ाया और राजनीति में स्थान दिलवाया वे ही लोग मुझे अब गाली देते हैं और लोगो के बीच भ्रम फैलाते हैं.
इसके पहले कीर्ति आजाद ने सुशील मोदी पर हमला करते हुए उन्हें षड्यंत्रकारी बताया. कीर्ति आजाद ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि से नाम हटाए जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जबकर भड़ास निकाली. जाहिर कीर्ति आजाद बीजेपी की जगह महागठबंधन से चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं. अब देखना ये है कि आरजेडी उन्हें टिकेट देता है या फिर अपनी पत्नी की पार्टी कांग्रेस से उन्हें मौका दिया जाता है.
Comments are closed.