City Post Live
NEWS 24x7

कीर्ति आजाद ने बताया राम मंदिर को चुनावी स्टंट, कहा- इसबार नहीं काम आएगा जुमला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कीर्ति आजाद ने बताया राम मंदिर को चुनावी स्टंट, कहा- इसबार नहीं काम आएगा जुमला

सिटी पोस्ट लाइव : BJP के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद इसबार महागठबंधन के उम्मीदवार होगें. कीर्ति आजाद ने राम मंदिर मामले को लेकर एक बार फिर से BJP पर निशाना साधा है. शिवसेना और वीएचपी के बुलावे पर 25 नवंबर को अयोध्या में होने जा रहे हिन्दू महासभा पर प्रतिक्रिया देते हुए कीर्ति झा आजाद ने कहा कि अगर दम है तो मंदिर बनाने के लिए सरकार बिल लाए. बीजेपी से निष्कासित सांसद कीर्ति आजाद ने राम मंदिर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साधु संतों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हे भी साढ़े चार साल बाद मंदिर की याद आई है.

मोदी सरकार पर सीधे हमला करते हुए आजाद ने कहा कि इनके वादे तो जुमले थे. अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए आज से 30 साल पहले पालमपुर अधिवेशन में घोषणा की लेकिन अब तक नहीं बना. कीर्ति आजाद ने कहा कि पूर्ण बहुमत के बाद भी चार साल में सरकार मंदिर को लेकर चुप क्यों बैठी रही सरकार? अब आखरी 6 महीने में ऐसा क्या हो गया  कि उसे राम मंदिर की याद आने लगी.. उन्होंने कहा की लोग जान गए हैं कि मंदिर बीजेपी के लिए महज एक चुनावी स्टंट है.कीर्ति आजाद ने आगे कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दा उछला जा रहा है.लेकिन इसबार राम भी पार नहीं लगायेगें. उन्होंने पिछले लोक सभा सीटों के लिए हुए उप-चनाव के नतीजों की चर्चा करते हुए कहा कि BJP को अब समझ लेना चाहिए कि उसके दिन पुरे हो गए.

कीर्ति ने कहा कि चुनाव में लोग कहीं ये न पूछे की युवाओ को मिलने वाली 2 करोड़ नौकरियां कहां गयी? उनके अकाउंट में 15 – 15 लाख रूपये कब आयेगें, काला धन कहां गया? स्मार्ट सिटी बनना था क्या हुआ, इसलिए सरकार राम मंदिर का नाटक कर रही है. गौरतलब है  कि 2019 के आम चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. BJP एकबार फिर से राम मंदिर के मिर्माण को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है . सरकार के मंत्री से लेकर संघ और सारे हिन्दू संगठन राम मंदिर के निर्माण को लेकर हिन्दू महासभा का आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.