बूथ लूटने वाले बयान पर कीर्ति आजाद ने मांगी माफी, कहा-‘कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहता था
सिटी पोस्ट लाइवः हाल हीं में कांग्रेस में शामिल हुए दरभंगा के मौजूदा सांसद कीर्ति झा आजाद अपने एक ताजा बयान की वजह से विवादों में आ गये थे। दरअसल उन्होंने कहा था कि मेरे पिताजी और मेरे लिए बूथ लूटे जाते थे। उनके इस बयान पर बवाल बढ़ा तो कीर्ति आजाद ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया मैंने तो कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऐसा कह दिया था। मेरा मतलब यह था कि हमारे लिए बूथ मैनेज किये जाते थे। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा, श्बूथ लूटने से मेरा मतलब बूथ मैनेज करना था.श् उन्होंने कहा कि सभा में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता के अंदर जोश भरने और कांग्रेस को मोटिवेट करने के लिए सिर्फ बोला था. जिसका मतलब लोगों ने नहीं समझा.वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अब पता चला कि कांग्रेस क्यों ईवीएम को नकार रही है. उन्हें बूथ लूटने को नहीं मिल रहा है. इस बयान से सच्चाई सामने आ गई है.
बताते चलें कि कीर्ति आजाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मंगलवार को दरभंगा में स्वागत कार्यक्रम किया गया. इस दौरान न सिर्फ उनका मंच टूट गया बल्कि जुबान से भी ऐसी बात निकली जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया है. कीर्ति ने कहा कि पहले पोलिंग बूथ लूट होती थी और वे भी बूथ लूटा करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि 1999 के लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए भी बूथ लूटे गए थे. खुद को खांटी कांग्रेसी परिवार का कहते हुए कीर्ति आजाद ने खुलासा किया कि उनके पिता जी के समय भी बिहार में बूथ लूटा जाता था.
Comments are closed.