City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा पर पर केंद्र मेहरबान, मिली वाई प्लस सिक्यूरिटी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :अभी से लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने नया गठजोड़ बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है.सबसे पहले केंद्र सरकार ने एलजेपी (रामविलाश) के सुप्रीमो चिराग पासवान को जेड प्लस सुरक्षा दी और उसके बाद वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को वाई प्लस सुरक्षा दे दी.अब JDU छोड़कर नी पार्टी बनानेवाले उपेन्द्र कुशवाहा को भी वाई प्लस सुरक्षा केंद्र सरकार ने दे दी है.ईन तीन दलों के नेताओं को विशेष सुरक्षा देने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव में बीजेपी ईन तीनों दलों को साथ लेकर मैदान में उतरने की तैयारी में ही.

तीनों नेताओं को ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.राष्ट्रिय लोक जनता दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा अभी बिहार में विरासत बचाओ यात्रा कर रहे हैं.अपनी सुरक्षा बढाये जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह के ऊपर बीजेपी के ईशारे पर नीतीश कुमार के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था.ये दोनों नेता मिलकर नीतीश कुमार के कुर्मी कुशवाहा समीकरण को साधने की कोशिश करेगें.

जहांतक मुकेश सहनी की बात है उनके भी बीजेपी के साथ जाने की संभावना बहुत ज्यादा है.मुकेश सहनी जानते हैं कि वो महागठबंधन के साथ चले भी जायेगें तो उन्हें कोई ख़ास फायदा नहीं मिलनेवाला.उनके समर्थक मल्लाह हैं और उनका रिश्ता यादवों के साथ ठीक नहीं है.अगर मुकेश सहनी बीजेपी के साथ जाते हैं तो पूरा मल्लाह समाज उनके पक्ष में गोलबंद हो सकता है.आज की तारीख में बीजेपी अकेली है.उसके पास सहयोगियों को देने के लिए सीटें भी हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.