यूपीए में जाने के लिए तेजस्वी का सहारा लेना नीतीश के लिए होगा आखिरी दिन होगा
जदयू नेता केसी त्यागी बोले - महागठबंधन के छोटे से मोहल्ले के नेता हैं तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाईव : जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने महागठबंधन में शामिल होने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. बुधवार को त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव, यूपीए और महागठबंधन के एक छोटे से मोहल्ले के नेता हैं. उन्हें अपरिपक्कव और असभ्य बयान देने से बाज आना चाहिए. हम महागठबंधन छोड़ चुके हैं और फिर से उसमे वापस जाने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है.
केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी को आक्रामक बयान देकर माहौल को उत्तेजित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का कुशलक्षेम जानने के लिए नीतीश कुमार की उनसे फोन पर बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी कोई सबूत पेश करें कि नीतीश कुमार की लालू प्रसाद से कोई राजनीतिक बातचीत हुई है. जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को यदि यूपीए में आने के लिए तेजस्वी के पास जाना पड़ेगा तो वह हमारी जिंदगी का आखिरी दिन होगा.
केसी त्यागी ने बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक होने का दावा करते हुए कहा कि सभी सहयोगी चाहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आए. सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही हमारी बातचीत होगी.
Comments are closed.