बीजेपी को बड़ा मैसेज दे दिया है जेडीयू ने, केसी त्यागी ने याद दिलाया पारस को मंत्री और एमएलसी दोनों बनाया था
बीजेपी को बड़ा मैसेज दे दिया है जेडीयू ने, केसी त्यागी ने याद दिलाया पारस को मंत्री और एमएलसी दोनों बनाया था
सिटी पोस्ट लाइव: जेडीयू ने आज बीजेपी को बड़ा मैसेज दे दिया है. दरअसल पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी और बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में बीजेपी द्वारा सांकेतिक हिस्सेदारी ऑफर करने को लेकर त्यागी ने कहा कि जेडीयू अनुपातिक हिस्सेदारी में भरोसा रखती है. उन्होंने याद दिलाया नीतीश कैबिनेट में पशुपति कुमार पारस को न सिर्फ मंत्री बनाया गया था बल्कि उन्हें एमएलसी भी बनाया गया था.
जाहिर है बीजेपी के लिए जेडीयू का या बड़ा मैसेज है साथ ही यह भी कहा जा सकता है कि बीजेपी ने जिस तरीके से जदयू को सांकेतिक हिस्सेदारी देने की बात कही उससे जेडीयू के नेताओं के अंदर किस हद तक दर्द है. केसी त्यागी ने कहा कि सरकार में साझेदारी अनुपातिक तौर पर होनी चाहिए. बीजेपी के पास केंद्र में पूर्ण बहुमत था लिहाजा यह जरूरी नहीं कि जेडीयू सांकेतिक तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हो. त्यागी ने जेडीयू को एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा बताते हुए कहा कि हम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हार चाहते हैं. कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेडीयू नेता ने जिस तरह सत्ता में अनुपातिक साझेदारी पर अपनी राय रखी वह कहीं न कहीं बीजेपी की तरफ इशारा करती दिखी.त्यागी यह बताना नहीं भूले की जुलाई 2017 में एनडीए के साथ सरकार बनाए जाने के बाद जेडीयू ने किस तरह लोक जनशक्ति पार्टी को एक मंत्री पद देते हुए सत्ता में भागीदारी दी. पशुपति कुमार पारस को जेडीयू ने ना केवल मंत्री पद दिया बल्कि विधान परिषद का सदस्य भी बनाया. त्यागी ने कहा कि सत्ता में अनुपातिक साझेदारी देना जेडीयू को आता है.
Comments are closed.