दुर्घटनाग्रस्त सफारी के अन्दर पुलिस ने जब देखा तो क्यों उड़ गए उसके होश ?
गाडी में बिखरे पड़े थे डेढ़ करोड़ रुपये के पांच किलोग्राम सोने के बिस्कुट
सिटी पोस्ट लाईव : कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक के समीप एनएच 31 पर गुरुवार को एक अनियंत्रित टाटा सफारी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई.इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लेकिन जब घायलों की सहायता को पहुंची पुलिस ने गाड़ी के भीतर देखा तो उनके होश उड़ गए. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के अन्दर सोने के बिस्किट बिखरे पड़े थे.पुलिस के अनुसार ये सोने के बिस्किट पांच किलोग्राम से ज्यादा थे. पुलिस के अनुसार बरामद सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक है.
पुलिस ने घायल तीन लोगों को अस्पताल में तो भर्ती करा दिया है. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू किया तो पता चला कि ये तस्कर हैं.बिस्किट बरामद होने की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार और एसपी विकास कुमार भी पहुँच गए . फिलहाल सोने की जांच कराई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब छह बजे पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टाटा सफारी कार (बीआर 01 पीएफ 5280) पटना की ओर जा रही थी. शिशिया आइटीबीपी कैंप के कोढ़ा पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी.पुलिस की गाड़ी देख टाटा सफारी की गति और तेज हो गई.शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा गया. इसी दौरान महिनाथपुर चौक के समीप सफारी अनियंत्रित होकर बरगद के पेड़ से टकरा गई. गश्ती गाड़ी पर मौजूद सअनि शशि कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से सभी घायलों को कोढ़ा पीएचसी पहुंचाया. इसी क्रम में गाड़ी में मेट के नीचे से सोने के बिस्किट बरामद किए गए.
बरामद बिस्किट का पुलिस द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है. घायलों में पटना के भूतनाथ रोड निवासी सन्नी कुमार (20), भागवत नगर निवासी सुनील कुमार (22) और खुसरूपुर निवासी कन्हैया सिंह (40) शामिल हैं. कन्हैया सिंह वाहन के मालिक भी हैं.
Comments are closed.