सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटक पर अब विराम लगने वाला है. गौरतलब है कि 15 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही पुरे देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. शुरुवाती दौर में तो ऐसा लग रहा था कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बस बन ही गयी है. यहाँ तक कि सीएम के रूप में बीएस येदियुरप्पा ने शपथ भी ले लिया था लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदियुरप्पा ने इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. सुप्रीम कोर्ट को आधी रात में खुलवाने से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन तक, पुरे देश की जनता की नज़र कर्नाटक चुनाव पर बनी हुई थी. आज जाकर इस पुरे नाटकीय घटनाक्रम पर विराम लगने वाला है. जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं.
आपको बता दें कि आज शाम साढ़े चार बजे के करीब पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे एचडी कुमारस्वामी राज्य के सीएम के रूप में शपथ लेंगे.वहीं, राज्य कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रमेश कुमार नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे, वहीं उपाध्यक्ष का नाम जेडीएस खेमे से तय होगा. शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला जैसे विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें – 70 हजार की बाईक केवल 10 हजार में ,जानिये कहाँ है ये बाज़ार
Comments are closed.