कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार की अग्नि परीक्षा आज, आज साबित करना है बहुमत
सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के भाग्य का फैसला आज होना है. आज सोमवार का दिन सरकार के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि आज ही विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बागी विधायकों से वापस लौटने और सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी को बेनकाब करने की अपील की है. हालांकि बागी विधायकों ने सत्र में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. जाहिर है कांग्रेस-जेडीएस की सरकार खतरे में है.
मुंबई के होटल में होली-डे मन रहे बागी विधायकों ने साफ़ कर दिया है कि वो वापस नहीं लौटेंगे.बागी विधायकों ने अपने को बीजेपी द्वारा बंधक बनाए जाने के आरोप को भी गलत बता दिया है. जेडीएस के बागी विधायक के गोपालैया ने 10 अन्य विधायकों के साथ एक विडियो संदेश में कहा है कि ‘हमने सोचा था कि यह सरकार राज्य के लिए अच्छा करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने का कोई सवाल ही नहीं है.
लोकसभा चुनाव के बाद जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले एच विश्वनाथ ने कहा कि गठबंधन के नाम पर राजनीति ने लोगों का कोई भला नहीं किया और विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ने दावा किया कि वह गठबंधन को बचाने के लिए अपनी पसंद के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री नामित कर सकती है. हालांकि जेडीएस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई कि उसने ऐसा कोई प्रस्ताव दिया .पहले ऐसी खबरें थी कि कुमारस्वामी के ऐसे सुझाव को उनके पिता एवं जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने खारिज कर दिया था.
इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि सोमवार कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अपना आखिरी दिन गिन रहे हैं. गठबंधन के विधायकों के इस्तीफों के बाद एच डी कुमारस्वामी की अगुआई वाली सरकार ने 19 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा दी गई दो समय-सीमाओं का पालन नहीं किया था.
Comments are closed.