कन्हैया का तंज-‘दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट निकलवाने में 5 साल निपटा देगी मोदी सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में सियासी उबाल है। विपक्षी पार्टियां इस बिल के विरोध में खड़ी है। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने भी इन मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है। कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-‘पिछले 5 साल आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने में निकाल दिए, ये 5 साल देश के सभी लोगों से दादाजी के दादाजी का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने में निकाल देंगे।
इस बीच राष्ट्रवादी सरकार पब्लिक सेक्टर को चवन्नी-अठन्नी में बेचकर ट्रेन टिकट से लेकर काॅलेज की डिग्री तक सबकुछ गरीबों की पहुंच से बाहर कर देगी। देश के सभी लोगों को डाॅक्यूमेंन्ट्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे। इस तमाशे के दौरान ओनजीसी, बीएसएनएल, एयर इंडिया, रेलवे सब बिक जाएगा। फिर प्राईवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में 400 की जगह 4000 का टिकट खरीदिएगा और 10 लाख में डिग्री लेकर 10 हजार महीने की नौकरी कीजिएगा।’
Comments are closed.