कन्हैया के काफिले पर फिर हमला, जमुई में फेंका गया अंडा मोबिल
सिटी पोस्ट लाइवः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है। सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे बिहार में जन गण मन यात्रा कर रहे कन्हैया के काफिले पर इससे पहले भी कई हमले हो चुके हैं। आज कन्हैया कुमार जमुई परिसदन से नवादा जाने के लिए निकले थे इस बीच उनके काफिले पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक कन्हैया के काफिले पर हमला जमुई के महिसौरी बस स्टैंड के पास हुआ.हमले की इस घटना को स्थानीय युवकों द्वारा अंजाम दिया गया है. कन्हैया के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वो परिसदन से नवादा जाने के लिए निकले थे.
हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है जब कन्हैया कुमार को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. इससे पहले उनके काफिले पर सुपौल में भी हमला हो चुका है. बुधवार को सुपौल में जनसभा को संबोधित करने के बाद सहरसा जा रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर यहां के मल्लिक चैक के पास कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला किया था. इस हमले में काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार मामूली रूप से घायल हो गए थे.