City Post Live
NEWS 24x7

क्राउड फंडिंग के जरिए कन्हैया ने जुटाए 11 दिन में 70 लाख रुपये, ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

क्राउड फंडिंग के जरिए कन्हैया ने जुटाए 11 दिन में 70 लाख रुपये, ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी

सिटी पोस्ट लाइव : सभी जानते हैं कि किसी भी चुनाव को लड़ने के लिए पैसे की जरुरत होती है. पार्टियां पारंपरिक तरीके से चंदा जुटा अपने उम्मीदवार के लिए खर्च करती है या उम्मीदवार खुद पैसे इकठ्ठा का चुनाव में लगाती है. लेकिन जब ज़माना 3जी और 4 जी का हो तो ये और भी आसन हो जाता है.  क्योंकि अब डिजिटल लेनदेन का चलन बढ़ा है जिसे सियासी पार्टियां भी भुना रही हैं. खासकर ऐसे युवा जो राजनीति में पहली बार कदम रख रहे हैं, वे ऑनलाइन फंड एकत्रित करते हैं, जिसे क्राउडफंडिंग भी कहते हैं.

इसी कड़ी में सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जनता के सहयोग से 11 दिन में 70 लाख रुपये का चंदा जुटा लिया है. इसकी जानकारी कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर दी है. चुनाव लड़ने के लिए जनता के सहयोग से पैसे लेकर 26 मार्च को वेबसाइट शुरू की थी. बताया जा रहा है कि उनकी क्राउड फंडिंग के लिए वेबसाइट  https://ourdemocracy.in/कई बार साइबर अटैक का शिकार भी बनी है.

कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है और कहा कि शुक्रिया साथियों, आप सभी के सहयोग के कारण हमने एक के बाद एक कई साइबर हमलों के बावजूद बहुत कम समय में क्राउड फंडिंग का 70 लाख रुपये का लक्ष्य पा लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.