City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : CAB और NRC के विरोध में कन्हैया ने निकाला मार्च, कहा- देश में भुखमरी…

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : CAB और NRC के विरोध में कन्हैया ने निकाला मार्च, कहा- देश में भुखमरी…

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सीएबी और एनआरसी को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. सभी धर्मों के गेटअप में लोगों ने शंख बजाते कन्हैया कुमार के साथ सैकड़ों लोग प्रतिवाद मार्च में शामिल हुए. सीपीआई पार्टी ऑफिस से जीडी कॉलेज तक निकाले गये इस प्रतिवाद मार्च में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में जहां जमकर नारेबाजी की, वहीं सीएबी को कानून को वापस लेने और एनआरसी लागू नहीं करने की मांग की.

बता दें ये प्रतिवाद मार्च जीडी कॉलेज गेट पंहुचा और सीएबी की प्रति जलाकर कन्हैया कुमार के साथ लोगों ने विरोध जताया. कन्हैया कुमार ने कहा कि सीएबी और एनआरसी देश विरोधी और जन गण विरोधी कानून है. आज देश में भुखमरी की समस्या है लोगों के थाली से प्याज गायब है, लेकिन सरकार ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता होने का प्रमाण मांग रही है. इस विरोध प्रदर्शन में सीपीआई, आईएसएफ,जन अधिकार पार्टी समेत कई संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया था.

बता दें इससे पहले कन्हैया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि सस्ते दाम पर प्याज़ माँग रहे लोगों से सरकार ने पूर्वजों के काग़ज़ात माँग लिए। राग-दरबारियों की भाषा में इसे कहते हैं- “मास्टरस्ट्रोक” जाहिर है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर है. पूर्वोत्तर राज्यों में तो यह विरोध जंग का रूप लेता जा रहा है. बिहार में भी सीएबी को राजद जहां पहले धरना दे चुकी है, वहीँ 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.