बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच कन्हैया कुमार ने मारी एंट्री, LJP में टूट के मास्टरमाइंड का किया खुलासा
सिटी पोस्ट लाइव: एलजेपी में हुई टूट के बाद बिहार की सियासत में अब तक उथल-पुथल जारी है. यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर बिहार के करीब सभी दलों के नेताओं ने अपने बयान दिए हैं. वहीं, अब इसी क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार ने एंट्री मार ली है. अब तक उन्होंने इस मामले को लेकर चुप्पी साध राखी थी. लेकिन, अब उन्होंने लोजपा में हुई इस टूट के पीछे के मास्टरमाइंड का ही खुलासा करदिया है. दरअसल, कन्हैया कुमार लोजपा में हुई टूट का मास्टरमाइंड भाजपा को बताया है.
उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सत्ता में जब भी कोई बड़ा खाली स्थान होता है तो उसपर अगली दावेदारी को लेकर उठापटक हर दल में हुआ करता है. मुझे लगता है कि पार्टी कार्यालयों में जो भी नूरा-कुश्ती हो जाए, लेकिन अंतिम रूप से राजनीति किसके पक्ष में जाएगी, यह जनता तय करती है. जनता का आदेश ही माना जाता है. साथ ही कहा कि, ‘एक पत्थर से दो शिकार करना’ सभी ने सुना ही होगा और भाजपा फिलहाल वही काम कर रही है. उन्होंने इस टूट का ठीकरा भाजपा पर फोड़ते हुए कहा कि, इस पूरे सियासी खेल का असली खिलाड़ी भाजपा ही है.
भाजपा की कोशिश है कि बिहार के भीतर सामाजिक न्याय का जो एक स्वर था, उसको धीरे-धीरे आपस में लड़ा कर अपने आप खत्म कर दिया जाए. भाजपा अपने तरीके से राजनीतिक लाभ लेती है. कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि, नीतीश, लालू यादव और रामविलास पासवान पहले एक ही दल में थे. लेकिन, बाद में ये सभी आपस में अपने ही सवालों को लेकर, अपने हितों को लेकर अलग-अलग हो गया. अब तक नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर आरोप लगाये जा रहे थे. वहीं, अब लालू यादव पर भी आरोप लगेंगे और सब के पीछे केवल भाजपा का ही हाथ है. भाजपा अंदर ही अंदर बिहार की पूरी सत्ता को अपने कब्जे में कर लेगी.
Comments are closed.