बेतिया के भितिहरवा आश्रम से गिरफ्तार हुए कन्हैया कुमार, नहीं मिली थी सभा की इजाजत
सिटी पोस्ट लाइवः जेएनएयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्हैया कुमार बेतिया के भितिहरवा आश्रम से गिरफ्तार कर लिये गये हैं। इस पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कन्हैया कुमार ‘संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे। पश्चिम चंपारण के बापूधाम से शुरू होकर यह यात्रा पटना के गांधी मैदान में 29 फरवरी को खत्म होनी थी। इसी दिन गांधी मैदान में सीएए-एनआरसी और एनपीआर के विरोध में महारैली का आयोजन होना था।
इस यात्रा की शुरूआत से पहले कन्हैया एक सभा को भी संबोधित करने वाले थे लेकिन पश्चिम चंपारण के एसडीएम ने कहा था कि कन्हैया को पब्लिक मीटिंग की अनुमति नहीं दी गयी है। वहीं डीएम की ओर से भी कन्हैया को इजाजत नहीं मिला थी। कन्हैया यात्रा के लिए बेतिया पहुंचे थे जहां भितिहरवा आश्रम से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.