जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त, सरकार के आश्वासन के बाद शाम से लौटेंगे काम पर’
सिटी पोस्ट लाइवः 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये बिहार के सभी मेडिकल काॅलेजों के जूनियर डाॅक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर ली है। सरकार के आश्वासन के बाद जूनियर डाॅक्टर आज शाम से काम पर लौट जाएंगे।़बिहार के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार सुबह आठ बजे से राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे, जिससे चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।डॉक्टरों की हड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने डॉक्टरों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को मान लेने का आश्वासन दिया।
अब शाम पांच बजे से जूनियर डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक के बाद पीएमसीएच जेडीए के डॉक्टर शंकर भारती ने बताया कि बैठक में ये में तय किया गया कि जेडीए की मांगों पर पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया जाएगा। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं ठप रहीं।
Comments are closed.