सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर को तोड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्रवाई के तरीके से साफ हो गया है कि मुंबई में जंगल राज है। सरयू राय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- ’’कंगना रनौत का घर तोड़ने के तरीके से साबित हो गया है कि मुंबई में जंगल राज है. महाराष्ट्र सरकार में मवालियों और माफियाओं की तूती बोल रही है, वहां सविधान और कानून समाप्त हो गया है. नागरिकों के जान- माल की सुरक्षा नहीं है. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो। ’’ इसके बाद सरयू राय ने थोड़ी देर में और एक ट्वीट में लिखा है, ’’नशीली दवाओं के कारोबार का दुबई नियंत्रित केंद्र बन चुका मुंबई का फिल्मिस्तान महाराष्ट्र सरकार पर हावी है. यहां के चर्चित चमकते चेहरे देश समाज में कला, संस्कृति का नुकसान और अपमान कर रहे हैं। इनकी फिल्मों और व्यवसाय का नीतिगत बहिष्कार होना चाहिए. जैसे चीन में बने सामान का’’।
Comments are closed.