City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह के बाद आज जेपी नड्डा ने भी कहा-‘नीतीश के नेतृत्व में हीं एनडीए लड़ेगी चुनाव’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अमित शाह के बाद आज जेपी नड्डा ने भी कहा-‘नीतीश के नेतृत्व में हीं एनडीए लड़ेगी चुनाव’

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं। पटना में बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में हीं लड़ेगी। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से यह बयान दूसरी बार आया है। इससे पहले बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि एनडीए 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी।

आज पटना पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद बिहार को मिला है। लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट बिहार को मिले हैं, मोदी जी ने हजारों करोड़ रु लगाए हैं। वहीं उन पैसों का सदपयोग करते हुए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम नीतीश जी ने किया है।नड्डा ने कहा कि बिहार में एकबार फिर नीतीश जी के नेतृव में एनडीए की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की विपक्षी पार्टिया हमेशा इस कोशिश में लगी रहती है कि किस तरह से एनडीए के अंदर फूट पैदा किया जाए। किस तरह से बीजेपी को कमजोर किया जाए।लेकिन उनके मंसूबे सफल होने वाले नहीं है। एनडीए के सभी घटक एकजुट है। बीजेपी और जदयू का गहरा और अटूट संबंध है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और यहां विकास का कार्य होता रहेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.