City Post Live
NEWS 24x7

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांडः शहाबुद्दीन के खिलाफ आरोप तय, चलेगा ट्रायल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांडः शहाबुद्दीन के खिलाफ आरोप तय, चलेगा ट्रायल

सिटी पोस्ट लाइवः पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर आरोप तय हो गया है। जानकारी के मुताबिक जिले की एडीजे 11 की अदालत में ये आरोप तय हुए हैं. बताया जा रहा है कि अब शहाबुद्दीन पर ट्रायल चलेगा.आपको बता दें कि अगस्त 2017 में सीबीआई ने ये चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद ये आरोप तय कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि 13 मई 2016 को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या सीवान में तब कर दी गई थी जब वे अपने काम से घर लौट रहे थे.

आरोप है कि शहाबुद्दीन के इशारे पर उनके गुर्गों ने हत्या की थी. सुनवाई के दौरान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद अजरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष हुआ. बता दें कि बीते पांच जनवरी को एडीजे कोर्ट से केस को विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.