City Post Live
NEWS 24x7

पत्रकार हत्याकांड मामलाः पत्नी का खुलासा-‘ यह खबर छापी थी अखबार में इसलिए गयी पति की जान’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पत्रकार हत्याकांड मामलाः पत्नी का खुलासा-‘ यह खबर छापी थी अखबार में इसलिए गयी पति की जान’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में आज एक अहम बात सामने आयी है। पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी ने यह खुलासा किया है कि सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ने मेरे पति को जेल में मिलने बुलाया था। उन्हें धमकी दी जाती थी और जब वे मिलने नहीं गये तो उनकी जान ले ली गयी।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार राजदेव हत्याकांड में गुरुवार को गवाही के लिए पहुंची राजदेव रंजन की पत्नी आशा यादव ने कहा कि मेरे पति की हत्या से पहले कोई मंत्री है अब्दुल गफुर, वह सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शाहबुद्दीन से मिलने गये थे. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस खबर को सबसे पहले हिंदुस्तान कार्यालय मुजफ्फरपुर ने छापा था. खबर छपने के बाद मेरे पति को धमकी दी गयी कि इस तरह की खबर छापते हैं, अंजाम भुगतने को तैयार रहो. यह बात मेरे पति ने बतायी थी.

आशा यादव ने बताया कि मैंने जब पति से पूछा कि धमकी देनेवाले कौन लोग थे, तो मेरे पति ने बताया था कि शाहबुद्दीन के लोग थे. खबर छपने के बाद एक दिन मेरे पति घर पर थे तो उनके मोबाइल पर फोन आया. मैंने पूछा कि किसका फोन है, तो मेरे पति बोले कि शाहबुद्दीन का फोन था. हमको जेल पर बुलाया है. मेरे पति जेल पर नहीं गये. उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी कभी भी कोई हत्या कर देगा. यह शहर रहने लायक नहीं है. यहां डर का माहौल है. उसके बाद मेरी पति की हत्या कर दी गयी. इसके पूर्व पेशी के लिए जेल से आये आरोपित को देखते ही वह कोर्ट में ही फफक-फफक कर रो पड़ी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.