City Post Live
NEWS 24x7

जोकीहाट चुनाव :आरजेडी ने जेडीयू पर लगाया धन-बल के इस्तेमाल का आरोप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शाम 4 बजे तक ही 48 फिसद मतदान हो गया था. तेज धूप से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग वोटिंग केंद्र पर सुबह सुबह ही पहुंच गए थे.

सिटीपोस्टलाईव:नीतीश कुमार और लालू यादव की प्रतिष्ठा की सीट बनी जोकीहाट विधान सभा उप चुनाव के लिए आज मतदान हो गया.सुबह से मतदान करने के लिए लोगों की लम्बी कतार मतदान केन्द्रों पर लग गई थी.चिलचिलाती धूप में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लिया.शाम 5 बजे तक ही 60 फिसद मतदान हो गया था. तेज धूप से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग वोटिंग केंद्र पर सुबह सुबह ही पहुंच गए थे. मियांपुर स्कूल के बूथ संख्या 15 क पर जदयू प्रत्याशी मुर्शिद आलम ने मतदान किया.

मतदान लगभग शांतिपूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. 19 कंपनी पारा मिलिट्री और बीएमपी कंपनी के जवानों की तैनाती की गई है. बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. मतदान केंद्र के 200 मीटर के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.

लेकिन आरजेडी  प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने प्रशासन पर मतदाता को परेशान करने और पीटने का आरोप लगाया है. आरजेडी प्रादेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने जेडीयू पर पैसे के बल पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि एक जेडीयू कार्यकर्त्ता के पास से एक बैग वरामद हुआ है.इस बैग में जेडीयू के चुनावी पर्चे और पैसे थे.पूर्वे कहा कि धन बल के जोर पर वोट खरीदने की कोशिश के वावजूद उनका उम्मीदवार 80 वोटों के अंतर से जीतेगा.पूर्वे ने कहा कि लोक सभा के उप-चुनाव में भी उनका उम्मीदवार इतने ही वोटों के अंतर से जीता था.

कई जगहों से वोट बहिष्कार की खबरें भी आई हैं.सड़क और पुल नहीं बनने से नाराज लोगों ने वोट नहीं दिया.जोकीहाट के चौकता पंचायत में टेकनीहाट से चौकता गांव जाने वाली सड़क पर दनसिया पुल नहीं बनने से नाराज  लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. सड़क और पुल के मुद्दे को लेकर महलगांव थाना क्षेत्र के चार बूथों (215, 215 क, 216, 216 क) पर मतदान का बहिष्कार किया गया. एसडीपीओ केडी सिंह ने लोगों को वोटिंग के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.