City Post Live
NEWS 24x7

जोकीहाट उपचुनाव : करारी हार के बाद तेजस्वी ने माँगा नीतीश कुमार से इस्तीफा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनावों में हार की नीतीश कुमार जिम्मेदारी लें.अपनी अंतरात्मा जगाएं और हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दें.तेजस्वी ने तंज कसा-क्यों नहीं दिखा पाया नीतीश का चेहरा कमाल .

सिटीपोस्टलाईव:जोकीहाट विधान सभा उप-चुनाव में मिली भारी जाते से आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह है.कार्यकर्त्ता होली की तरह अबीर गुलाल उड़कर जीत का जश्न मना रहे हैं.  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरजेडी के सर्वेसर्वा तेजस्वी यादव ने जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत पर  जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये जनता की जीत है. जोकीहाट जदयू का गढ़ रहा है इसके वाबजूद जदयू की करारी हार हुई है. जन-बल का भरपूर इस्तेमाल करने के बाद भी जदयू हार गई.

उन्होंने कहा कि यह अफसरवाद पर लालूवादी की जीत है. धनशक्ति पर जनशक्ति की जीत है. नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन इसके बावजूद जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जहर बांटने और तलवार बांटने वालों की हार हुई है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जोकीहाट से आरजेडी  की 41,500 से ज्यादा वोटों से हमारी जीत हुई है.उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि नीतीश जी के चेहरे का कमाल कहां गया ?. जेडीयू को 2015 में जो 71 सीटें आई थी वो नीतीश के चहेरे का नहीं बल्कि लालू प्रसाद की देन है.आरजडी उपचुनावों में राजद की ये लगातार तीसरी जीत है और ये हार नीतीश कुमार के लिए बड़ा सबक है.तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनावों में हार की नीतीश कुमार जिम्मेदारी लें. अपनी अंतरात्मा जगाएं और हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.