City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी को बताया था जोकर, अब राजद ने किया पलटवार-‘सत्ता जाने की बेचैनी में मर्यादा न लांघे बीजेपी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी को बताया था जोकर, अब राजद ने किया पलटवार-‘सत्ता जाने की बेचैनी में मर्यादा न लांघे बीजेपी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के एक बयान को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। दरअसल मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को जोकर बता दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में यूपी में सपा-बसपा की दोस्ती पर तंज कसते हुए लिखा था कि यूपी में साइकिल पर हाथी सवार हो गया है और ऐसा सिर्फ सर्कस में होता है। और इस स्टेज पर जो ताली बजा रहे हैं वे जोकर हैं। आपको बता दें कि यूपी में सपा बसपा की दोस्ती के बाद तेजस्वी यादव लखनऊ जाकर मायावती और अखिलेश यादव को बधाई दी थी और इस दोस्ती को 2019 के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताया था यही वजह थी कि बिना नाम लिए मंगल पांडेय तेजस्वी पर हमलावर हुए और उन्हें जोकर कह दिया।

अब राजद की ओर से मंगल पांडेय के इस बयान पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आयी है। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि 2019 में केन्द्र में महागठबंान की सरकार बनेगी। मंगल पांडेय चाहे कोई भी ट्वीट कर लें देश की जनता सब देख रही है। खासकर मंगल पांडेय को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। राजनीति में मर्यादा बहुत मायने रखती है इसका ख्याल मंगल पांडेय को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मूड बना लिया है कि नरेन्द्र मोदी को देश की सत्ता से हटाना है और ऐसे बयान इसी हड़बड़ाहट और बेचैनी में बीजेपी की ओर से दिये जा रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.