जेएनयू के छात्रों ने बेगूसराय पहुंचकर लोगों से की मुलाकात, कन्हैया के लिए मांगे वोट
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे हॉट बेगूसराय की सीट बनी हुई है. चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, दिल की धरकन त्यों त्यों बढ रही है. गुजरात के बड़गांव की विधायक जिग्नेश मेवानी ने बेगूसराय में कन्हैया कुमार के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में लगे हुये हैं. जहां साईकिल पर सवार होकर खुद मोहल्ले में जाकर लोगों से मिलते है तो ऐसा लगता है कि जिग्नेश बेगूसराय के ही रहने वाले हों. आज फिर एक बार जिग्नेश दलित मुहल्ले में जाकर सूप दौरी बनाने वाले के घर लोगों से बातचीत की एवं सूप बनाने के बारे में जानकारी ली. वहीं जेएनयू के दर्जन भर छात्र छात्राओं की टोली जेएनयू के तरीके से घर-घर जाकर कन्हैया कुमार के समर्थन में लोगों को विश्वास जीतने मे लगे हुये हैं. कहीं-कहीं विपरीत सवालों को ढंग से समझाने का प्रयास करते दिखे.
जिग्नेश मेवानी ने कहा कि गुजरात की धरती सत्य की प्रयोग के लिये गांधी जी की धरती जानी जाती है. बिहारियो को जब गुजरात में मारा जा रहा था तब मोदी और अमित साह बिल्कुल खामोश रहे. इस बात की चिंता गिरिराज सिंह को बिल्कुल नहीं है, वो किस मुंह से बेगूसराय चुनाव लड़ने आये हैं. छात्र संघ के अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि जेएनयू से शुरू लड़ाई को बेगूसराय में चुनाव जीतकर दिखलाकर खत्म करेगी. केन्द्र सरकार शैक्षणिक संस्थानों को निजिकरण कर रही है. संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने में लगीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार भारत की विविधता पूर्वक संस्कृति धरोहर को समाप्त कर देना चाहती है, ऐसे में सरकार इस विध्वंसकारी नीति के विरोध में छात्र युवाओं को आगे आना चाहिए.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.